Barhi live : sonu pandit बरही प्रखण्ड अंतर्गत भंडारों पंचायत के पुरहरा में बालू लदा एक खड़े ट्रैक्टर एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक लखन यादव पिता रामेश्वर यादव उदालो जयनगर थाना निवासी का घटना स्थल पर ही मौत हो गया। स्थानीय लोगो द्वारा मृतक को जिंदा समझ कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पा कर बरही पुलिस अनुमड़कीय अस्पताल से मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगो द्वारा शाम में अपने अपने ट्रैक्टरों में अवैध बालू लाद कर अपने अपने घर के आगे ट्रेक्टर खड़ा कर देते हैं, उसी बालू को वे रात के अंधेरे में सफ्लाई करते हैं। इसी खड़े ट्रेक्टर के चपेट में आकर युवक की मौत हुई है।