सड़क दुर्घटना में सामाजिक कार्यकर्ता की मौत, लोगों ने शोक व्यक्त कर दिया भावभीनी श्रद्धांजल
Barhi live : Sonu pandit
बरही बाराटांड निवासी दिनेश रविदास पिता रामेश्वर रविदास को गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वह राज मिस्त्री का काम करते थे, देर शाम काम कर पैदल घर आ रहे थे।
इसी बीच देवचंदा मोड़ के समीप श्रीदास स्कूल के सामने सड़क पार करने के क्रम में ट्रक संख्या एचआर 55एबी 4584 ने अपने चपेट में ले लिया।
जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनने के बाद पूरे बरही में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
इधर उनकी मौत को लेकर बरही के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुख प्रकट किया है। शोक व्यक्त करने वालो में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, रमेश ठाकुर, अजय दुबे, मुखिया छोटन ठाकुर, अब्दुल मनान वारसी, तोखन रविदास, राकेश रौशन, रणधीर रविदास, नारायण रविदास, जीतू रविदास, मनोज रविदास, संजय रविदास, राज आर्यन उर्फ छोटी, सुरेंद्र रविदास, नारायण रविदास, बीरेंद्र रविदास शामिल है।