सड़क हादसे में एक महिला की मौत, तीन घायल, विधायक प्रतिनिधि ने दिखाया मानवता, पहुंचाया अस्पता
Barhi Live : Sonu pandit
नवादा से रांची जाने के क्रम में एक इंडिका कार ने बरही के करसो स्थित एनएच-31 जीटी रोड पर एक ट्रक में टक्कर मार दिया।
जिससे कार सवार 45 वर्षीय तृप्ति बरियर रांची निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही उनकी 16 वर्षीय पुत्री प्रापति कुमारी एवं19 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार व पति संजय कुमार पिता तारा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायल सड़क पर पड़े तड़प रहे थे, इसी दरमयान बरही विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव का घर से बरही आने के दौरान नजर पड़ी।
भीड़ को देख वे रुके एवं सहयोगी समाजसेवी शरीफुल हक़ के सहयोग से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बरही में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने तृप्ति बरियर को मृत घोषित कर दिया एवं अन्य तीनो का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया।