साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाकर पिता ने थाना में दिया आवेदन
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड अंतर्गत खुर्दजवाड़ निवासी मुंशी यादव पिता स्व बूटु यादव ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र शिवशंकर यादव उर्फ राजू यादव का मुम्बई में गुंडा लगवाकर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए द्वारिका राम, चंदन कुमार, धीरज कुमार, सहोदरी देवी, महेंद्र राम, ज्योति राम, संतोष राम, अनिल राम, युगल राम सभी खुर्दजवाड़ निवासी पर आरोप लगाया है।
आवेदन के माध्यम से मृतक शिवशंकर यादव के पिता का आरोप है कि मेरे पुत्र का गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चलता था, उक्त लड़की के पिता के शिकायत पर कुछ महीने पहले उनके पुत्र को जेल में बंद करवा दिया गया था।
जेल से आने के बाद मेरा पुत्र काम करने के लिए मुम्बई गया, जहां मेरे पुत्र को अज्ञात लोगों के द्वारा मारकर एक पेड़ पर उसका शव को टांग दिया गया।
उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध ऊपर दिए गए नाम के लोगो ने ही किया है। उन्होंने उक्त लोगो पर कानूनी कार्यवाही करते हुए सजा दिलाने की मांग की है। आवेदन के बाद बरही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।