सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस प्रशासन से किया अपील, पिकनिक स्पॉट पर पैनी नजर रखे पुलिस प्रशासन
Barhi live : Sonu pandit
राष्ट्रीय यादव सेना के जिला महामंत्री संजय यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा हैं कि आगामी नये वर्ष की छुट्टियों में पिकनिक का मजा लेने के लिए लोग बरही के पिकनिक स्पॉट तिलैया डैम, चोचरो पार्क, जवाहर घाट एवं लोटवा डैम जैसे नजदीकी पर्यटन स्थल पर मौज-मस्ती के लिए पहुंचते हैं।
पर्यटको का आना जाना जारी है। ऐसे में लोग मौज मस्ती के अलावा पानी के खतरनाक स्थानों पर जाना, शराब पीना और नशे के हालत में बदमाशी करना भी कुछ असामाजिक तत्वों की मनसा होती है।
ऐसे में प्रशासन एवं अभिभावकों की जिम्मेवारी बनती है कि वैसे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे, जो संगीन अपराध कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य लोगों की मौज-मस्ती को रोकना नहीं बल्कि संभावित घटना दुर्घटना को रोकना होना चाहिए।
जिसके लिए सभी पर्यटन स्थलों पर उनका पैनी नजर रखना आवश्यक हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया हैं कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सख्त दिशा निर्देश दिया जाए। जिससे लोगो को सहूलियत हो एवं नव वर्ष के रंग में किसी प्रकार का कोई भंग न पड़े।