Barhi Live : Harendra Rana
चौपारण प्रखंड के बेला पंचायत के ग्राम अकुरहवां में
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्य्रकम ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील साहू ने ऑर्केस्ट्रा मंच का उदघाटन करते हुए कहा कि गीत-संगीत से मानसिक थकावट दूर होता है। उन्होंने कहा कि मानसिक थकावट से मानव को विचलित करता है। इससे बचने के लिए समय-समय पर भक्ति जागरण एवं गीत-संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आवश्यक है। ऑर्केस्ट्रा समिति में मुकेश दांगी, रोहन साव, सूरजदेव दांगी, करन राणा, कारु साव, निरंजन रजक, बीरबल साव, पिंटू ठाकुर, टुन्नू गुप्ता, रंजीत दांगी, प्रदीप शर्मा, विवेक कुमार, सुरेंद्र दांगी, अजय रविदास सहित कई ग्रामीण शामिल थे।