शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षक बमबम कुमार हुए सम्मानि
Barhi live : Sonu pandit शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बरही प्रखण्ड के परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय गौरियाकरमा के शिक्षक बमबम कुमार को तत्कालीन डीईओ लुदी कुमारी ने प्रशस्ति पत्र देकर हजारीबाग में सम्मानित किया।
बमबम कुमार राम को इस उपलब्धि के लिए बरही बीईईओ अरुण कुमार शर्मा ने भी बधाई दिया। अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता व लगनशील प्रवित्ति के कारण बमबम कुमार राम छात्र छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
इधर बमबम कुमार राम ने बताया कि शिक्षण जगत में उनके प्रेरणाश्रोत डॉ सुनील यादव हैं, जिनसे वह बहुत कुछ सीखा हैं और विद्यालय स्तर पर शैक्षिक नवाचार विकसित करने की कोशिश करता हूँ।
उन्होंने इस सम्मान पत्र को अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को समर्पित किया तथा अपने विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक राजेन्द्र ठाकुर का भी आभार प्रकट किया।