Barhi live : sonu pandit
बरही अनुमंडल स्तर पर प्रिंस कुमार ने क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करते हुए अनुमंडल स्तर पर नई शिक्षा क्रांति लाने की बात कही है। इनके जिम्मे बरही, बरकट्ठा, चौपरण, पदमा, चलकुसा , टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड हैं। अपने सेवा क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा मुहैया कराने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है। इसी निमित शनिवार को इन्होंने मवि बरही में अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड के बीईईओ के साथ बैठक की। बैठक में प्रखण्ड स्तर पर वर्ष 2020 में नए नामांकन की स्थिति के संदर्भ में चर्चा किया गया। प्रखण्डवार विद्यालयों के वर्ग प्रथम से अष्टम तक सरकारी विद्यालय एवं सर्व शिक्षा अभियान की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। इसके अलावा सेवा पुस्तिका का सत्यापन , समर्थ स्कूल तथा मॉडल स्कूल , किट वितरण, पोशाक वितरण एवं पुस्तक वितरण के संबंध में जानकारी ली गई। शिक्षकों की समस्या के निराकरण पर जोर दिया गया। शैक्षणिक कार्यों में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे प्रवासी मजदूरों के बच्चों की शैक्षणिक स्थिति पर भी गहन चर्चा किया गया। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने सभी बीईओ को निर्देशित करते हुए कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत धरातल पर उतारना जरुरी है । सरकार द्वारा जो भी सामग्री बच्चो के लिए उपलब्ध कराई जानी है । उसमें हर हालत में गुणवत्ता का ख्याल ररखना जरूरी है। कोरोना के कारण ऑनलाइन शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। इस दौरान बच्चो एवं उनके अभिभावकों के बीच समन्वय बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब से मवि के शिक्षकों का सत्यापन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। बैठक में बरही बीईईओ अरुण कुमार शर्मा, चलकुस्सा बीईईओ अशोक कुमार पाल, विष्णुगढ़ व टाटीझरिया बीईईओ रतन कुमार, चौपारण बीईईओ रीना कुमारी, पदमा बीईईओ नागदेव यादव शामिल हुए।