सुपर ओवर में स्टार क्रिकेट इलेवन गुडियो ने मैच जीतकर टूर्नामेंट पर किया कब्ज
Barhi live : Sonu pandit जय हिन्द युवा क्लब गुडियो में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच गराइंडिह कोडरमा एवं स्टार क्रिकेट इलेवन गुडियो के बीच खेला गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो कयुम, मुखिया दसरथ यादव, पंचायत समिति सदस्य देवलाल कुशवाहा, कांति देवी, उप मुखिया सहदेव शर्मा, समाजसेवी रघु मोदी, सुनील कुमार यादव उपस्थित रहे।
खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। स्टार क्रिकेट इलेवन गुड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 10 ओवर खेल कर 129 रन बनाया। जवाबी पारी खेलने उतरी गरेंडिह कोडरमा की टीम ने पूरे 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन बनाकर मैच टाई किया। जिसके बाद सुपर ओवर में स्टार क्रिकेट इलेवन ने रोमांचित मैच को जीत लिया।
विजय टीम स्टार क्रिकेट इलेवन गुडियो को विजय कप व दस हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया। वहीं गराइंडीह कोडरमा को रनर कप व छह हजार रुपया नगद देकर सम्मानित किया गया।
मैन ऑफ द मैच मनीष गिरी को व मैन ऑफ द सीरीज तिरलोकी प्रसाद को दिया गया। मौके पर कॉमेंटेटर इन्द्रदेव शर्मा, अंपायर श्रीलाल यादव, मनोज यादव, क्लब के सदस्य अरुण यादव, भूसन चंद्रा, सोनू पासवान, तिरलोकी प्रसाद, अनिल यादव, आनंद कुमार यादव, विक्की राम, महेस पासवान, अशोक दास, देवेंद्र यादव, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे।