टोल प्लाजा के गेट कीपर को रौंदकर भागा पिकअप वैन, कर्मी हुआ घायल, रेफर
Barhi live : Sonu pandit बरही रसोईया धमना स्थित टोल प्लाजा में गेट कीपर के रूप में कार्य कर रहे सुबोध सिंह पिता राजेन्द्र सिंह को चौपारण की तरफ से आ रही एक पिकअप वैन ने रौंद कर भाग निकला।
जिससे गेट कीपर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया।