उत्सव वाटिका बरही में केशरवानी समाज की बैठक सम्पन्न, नगर व्यवसायिक संघ के मुख्य संरक्षक बनें कपिल केशरी व अध्यक्ष मनोज केशरी
केसरवानी धर्मशाला निर्माण को लेकर पूरे समाज से चंदा व समाज की एकजुटता को लेकर हुई चर्चा
Barhi live : Sonu pandit पटना रोड स्थित उत्सव वाटिका में बरही केशरवानी समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बलराम केशरी व संचालन महेंद्र केशरी ने किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि केसरवानी धर्मशाला निर्माण को लेकर पूरे समाज से चंदा करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा नगर केसरवानी व्यवसायिक संघ का गठन किया गया।
जिसमें नगर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मनोज केसरी को चुना गया। इसके अलावा आशीष केशरी को महामंत्री, जनता हार्डवेयर के मनोज केसरी को कोषाध्यक्ष, रवि केसरी को उपाध्यक्ष, सचिव अरुण केशरी, दिलीप केसरी, इंद्रदेव केसरी, प्रदीप केसरी, गौतम केसरी उर्फ गुड्डू केसरी व पिंटू केसरी को चुना गया।
पूरे कमिटी को दिशा निर्देश व सलाह देने को लेकर हीरो शो रूम के प्रोपराइटर व अपेम के मुख्य संरक्षक कपिल केशरी को मुख्य संरक्षक व मंटू केशरी को संरक्षक बनाया गया। वहीं ग्यारह सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य को भी चुना गया।
जिसमें मिटकु केशरी, पिंटू केशरी, सूरज केशरी, रवि केशरी, ओम प्रकाश केशरी, पवन केशरी, जितेंद्र केशरी, संदीप केशरी, सुरेश केशरी, उदय केशरी, रूपेश केशरी को शामिल किया गया हैं।
चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में जगदीश साहू, भगवान केशरी, रत्नेश्वर केशरी, बलराम केशरी व कपिल केशरी शामिल थे।मुख्य संरक्षक कपिल केशरी ने कहा कि पूरे राज्य में बरही का केशरवानी समाज एकत्रित व एकजुट हैं।
इसका परिचय देते हुए हमें अपने समाज के युवाओं को आगे लाना होगा, राजनीति में उनका प्रतिनिधित्व व प्रशासनिक सेवा में उन्हें आगे लाकर समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि बरही का केशरवानी धर्मशाला को सभी सुविधाओं से लैस करने का प्रयास किया जाएगा तांकि यह पूरे राज्य के लिए उदाहरण प्रस्तुत करें। नव चयनित नगर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष मनोज केसरी ने कहा कि बरही के व्यवसायियों में व्यवसाय को लेकर काफी ऊर्जा है।
उन्हें मजबूती देकर सशक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही समाज के कमजोर व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। मौके पर दीपक केसरी, शंकर कुमार, निरंजन कुमार केशरी, नीरज केसरी, रूपेश केसरी, लखन प्रसाद केसरी, मंटू प्रसाद केसरी, राजकुमार केसरी, प्रदीप कुमार केसरी, जयराम केसरी, विजय केसरी, बंसी साव, महेंद्र केशरी, उमेश केसरी, दिलीप केसरी, रमेश प्रसाद केसरी, इंद्रदेव केसरी, अरुण कुमार केसरी, विनोद प्रसाद केसरी, सुरेश प्रसाद केसरी, संजय कुमार केसरी, मनोज केसरी, सुबोध केसरी सहित केशरी समाज के कई लोग मौजूद थे।