Barhi Live : Harendra Rana
प्रखंड के ग्राम डेबो से शंकर दयाल साव पिता अर्जुन साव का खड़ी पिकअप वैन संख्या जेएच01बीजे/9718 चोरी ही गई। थाना में शंकर दयाल गुप्ता के शिकायत पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 305/19 दर्ज कर मामले की जांच पुलिस जांच कर रही है। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिकअप वैन महेंद्र केसरी के दुकान के सामने से खड़ी और रात में पिकअप वैन चोरी हो गई।