वेक्टर क्लासेस में क्रैश कोर्स 18 जनवरी से जारी
Barhi live : Sonu pandit बरही हजारीबाग रोड में स्थित वेक्टर क्लासेस में 11वीं एवं 12वीं छात्रों के लिए विज्ञान पर आधारित क्रैश कोर्स का शुभारंभ 18 जनवरी से किया जाएगा।
वेक्टर क्लासेस के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष से इस संस्थान से शिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं एक बेहतर रिजल्ट करते आ रहा हैं।
जैक बोर्ड के द्वारा अप्रैल में आयोजित इंटर का परीक्षा को देखते हुए संस्थान के प्रबंधक सदस्यो के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना काल में जो विद्यार्थी बेहतर शिक्षा से वंचित रह चुके हैं या कमजोर हों, उनके लिए हमारे संस्थान के अनुभवी शिक्षक राजेश कुमार, दिलीप राणा, सूरज कुमार, शिव कुमार, शीतल केशरी, आर्यन गुप्ता, अरुण कुमार, शंकर कुमार के द्वारा क्रैश कोर्स के माध्यम से कम समय में बेहतर शिक्षा देते हुए सिलेबस पुर्ण तरीक़े से कराया जाएगा।
जिससे सभी छात्रों का परिणाम बेहतर हो। इसके साथ साप्ताहिक सभी विषयों पर जैक एंव सीबीएसई पर आधारित टेस्ट भी लिया जाएगा।
विशेष तौर पर गरीब असहाय छात्रों नि:शुल्क कक्षा एवं शिक्षा सामग्री दी जाएगी।