बरही लाइव : उषा रानी
झारखंड विधानसभा का नया भवन बनकर तैयार हो गया है| संभवतः 10 सितंबर तक सरकार को हैंडओवर कर दिया जायेगा। इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये विधानसभा भवन का उद्घाटन 12 सितंबर को कर सकते हैं। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है। इसके बाद 13 सितंबर से नये विधानसभा में विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। लगभग चार-पांच दिन पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली में प्रधानमंत्री को नये विधानसभा भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया था। सूत्रों के अनुसार 12 सितंबर को ही साहेबगंज बंदरगाह का आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह चौथी विधानसभा का अंतिम सत्र होगा।