Barhi live sonu pandit
बरही के छोटकी बरही में समाज के पहल पर एक विधवा की निराश जिन्दगी पुनःआशान्वित हो गई। बीते 15 वर्ष पूर्व चौपारण प्रखण्ड के यवनपुर निवासी मो. सकुर अंसारी के पुत्री का मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ बरही प्रखण्ड अंतर्गत रसोइया धमना में मो अजीम मियाँ के बड़े पुत्र मो कलीम अंसारी के साथ निकाह हुआ और तबियत खराब होने के कारण कलीम की मौत हो गई। कलीम अपने पीछे एक बेटा व एक बेटी छोड़ गये।अंसारी एकता के अध्यक्ष तौकीर रजा, कांग्रेस नेता निजामुद्दीन अंसारी चौपारण प्रखण्ड के यवनपुर मुखिया प्रतिनिधि मो जमाल, समाज सेवी अकबर अंसारी, मो खलील अंसारी, आदि के सार्थक पहल से मृतक के छोटे भाई मो आज़ाद अंसारी व उनके परिजनों की सहमति के बाद मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार छोटकी बरही में निकाह करवाकर समाज को एक नई दिशा दी। विवाहोपरांत लड़की के जीजा मो अकबर अंसारी व लड़का के जीजा मो मंजूर अंसारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज मे अच्छा संदेश जाएगा।