विद्युत चोरी को लेकर नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्
Barhi live : Sonu pandit
बरही थाना में कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति शाखा बरकट्ठा हजारीबाग अवतेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
बरही पुलिस ने कांड संख्या 518/20 में धारा विद्युत अधिनियम 2003 अंतर्गत 135, 137, 138 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है।
दर्ज प्राथमिकी में चतरो निवासी सुरेंद्र यादव, रेवल चौधरी, राजू यादव, मलकोको निवासी यूसुफ अंसारी, तुलसी राणा, चन्दन सिंह, हेमलाल रविदास, पड़रिया निवासी बासुदेव महतो एवं महुगढा निवासी दसरथ प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है।