
आरएनवाईएम कॉलेज प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय यादव सेना बारही इकाई की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री संजय यादव एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव ने किया। बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। जिला महामंत्री संजय यादव ने बताया कि राष्ट्रीय यादव सेना बरही इकाई जिला में सबसे अधिक सक्रिय है। हमारा प्रयास है कि हजरीबाग जिला के सभी इकाई बरही इकाई के तरह सक्रिय होकर कार्य करे, समाज के लोगो के समस्याओं का निदान करे। प्रखण्ड महामंत्री रोहित यादव ने बताया कि बैठक में उपस्थित लोगों को जिम्मेदारी दी गई की वे संगठन के कार्यो को पंचायत एवं गांव स्तर पर पहुचाए लोगो को अवगत संगठन के महत्व से अवगत करवाए एवं अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़े। प्रखण्ड अध्यक्ष वीनोद यादव ने कहा संगठन विस्तार कार्य को गति देते हुए बरही प्रखण्ड के 20 पंचायत में पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों का निष्पक्ष रूप से मनोनीत कर पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन किया जाएगा। बैठक में प्रखंड महासचिव रोहित यादव, अजय यादव, कामेश यादव (टोनी यादव ), सदाशिव यादव, समाजसेवी अनुज यादव, सुधीर कु .यादव, मीडिया प्रभारी रवि रंजन यादव, पिंटू यादव, रंजीत यादव, मंजीत यादव, सुभाष यादव, सकलदेव यादव, सुजीत यादव, धनेश्वर यादव, ज्योतिष यादव, सतीश यादव, सचिन यादव, सुनील यादव, राजेंद्र यादव, श्रवण यादव, संजय कुमार यादव, रवींद्र यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।