युवती के अपहरण को लेकर पांच नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना में युवती के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं। कांड संख्या 64/21 धारा 363 के तहत रामचन्द्र साव पिता स्व डमर साव बरहीडीह निवासी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पांच लोगों को नामजद सहित अन्य को अभियुक्त बनाया हैं
।नामजद अभियुक्तों में विशाल कुमार रजक उर्फ सन्नी पिता गणेश रजक, गणेश रजक पिता स्व परमेश्वर रजक, गणेश रजक की पत्नी, ललन राणा पिता स्व सुरेस राणा, सागर रजक पिता गणेश रजक सहित कुछ अज्ञात महिला व उनके सहयोगी शामिल हैं।
वादी ने बताया हैं कि युवती हजारीबाग में बीएड का एडमिशन करवाने जा रही थी, इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई हैं।